हाथरस केस: भड़काऊ बयान देने वाले कांग्रेस नेता श्योराज जीवन गिरफ्तार

  • 4 years ago
अलीगढ़। हाथरस कांड को लेकर भड़काऊ बयान देने वाले कांग्रेस नेता श्योराज जीवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। श्योराज जीवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह आरोपियों के हाथ काटने और आंखें निकालने की धमकी देते नजर आए रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया। इस मामले में श्योराज जीवन के खिलाफ छानबीन कर केस दर्ज किया था। इसके 24 घंटे के अंदर उन्हें पुलिस के सामने हाजिर होने का समन जारी किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया है। हाथरस में हिंसा भड़काने की साजिश में श्योराज जीवन की भूमिका की जांच हो रही है।

Recommended