हाथरस केस में फेल साबित हुई योगी आदित्‍यनाथ की सरकार : आलोक शर्मा

  • 4 years ago
हाथरस को भड़काने के बीच क्या इंसाफ़ की आवाज दब गई? हाथरस में परिवार बनाम परिवार क्यों? इस मुद्दे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा, रेप पीड़िता को न्याय मिले, ये सब चाहते हैं. रात में शव जलाना और फिर जांच में लापरवाही, इससे साफ है कि योगी सरकार फेल है. अगर कोई काम अच्छा होगा तो हम भी योगी सरकार के साथ खड़े होंगे लेकिन कोई अच्छा काम नहीं हुआ है. पालघर में 8 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन यूपी में अभी तक कोई नहीं पकड़ा गया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाथरस की घटना भयावह थी, क्या ये भी कांग्रेस के कहने पर कहा गया था.
#NewNation_Exposes_TRP #हाथरस_का_इंसाफ

Recommended