योगी सरकार ने पूरी गंभीरता से जांच सीबीआई को सौंप दी : प्रेम शुक्‍ला

  • 4 years ago
हाथरस को भड़काने के बीच क्या इंसाफ़ की आवाज दब गई? हाथरस में परिवार बनाम परिवार क्यों? इस मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, जिस तरह से योगी सरकार ने साफ कहा कि हम सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं, इतने साफ तरीके से कोई नहीं कहता है. सोनिया गांधी के इशारे पर अभी भी पालघर मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराई गई.
#NewNation_Exposes_TRP #हाथरस_का_इंसाफ

Recommended