TRP के खेल में NewsNation उठा चुका है आवाज, देखें कितना बड़ा है यह खेल

  • 4 years ago
मुंबई पुलिस ने फेक टीआरपी रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है. कमिश्नर परमबीर सिंह ने खुलासा किया है कि कैसे पैसे देकर टीआरपी रैकेट का खेल खेला जा रहा था. कमिश्नर ने कहा कि पुलिस के खिलाफ भी प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा था. खुद पर लगे आरोपों पर जब रिपब्लिक टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी से सवाल पूछा गया था उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया.#Mumbaipolice #MumbaiPolicecommissionerparamvirsingh #RebublicTV

Recommended