Coronavirus Vaccine Update: Russian Vaccine Sputnik-V के ट्रायल पर India में रोक | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Drug Controller General of India rejected the proposal of a large-scale trial of Sputnik-V in Russia against the Corona virus. is. A proposal was made before DCGI to test the vaccine on behalf of the pharma company Dr. Reddy Laboratories in India and was told that they want to test the Russian vaccine Sputnik-V on a larger scale, rejecting it DCGI said that this vaccine should be trialed at a smaller level first.

कोरोना वायरस के खिलाफ रूस में तैयार हुई वैक्सीन Sputnik-V का हमारे देश में बड़े स्तर पर ट्रायल करने के प्रस्ताव को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने खारिज कर दिया। है। भारत में फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज की तरफ से वैक्सीन का परीक्षण करने के लिए डीसीजीआई के सामने प्रस्ताव रखा गया था और कहा गया था कि वो रूस की वैक्सीन Sputnik-V का ट्रायल एक बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, जिसे खारिज करते हुए डीसीजीआई ने कहा कि पहले छोटे स्तर पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जाना चाहिए।

#Coronavirus #CoronavirusVaccine
Recommended