इमामगंज में एनडीए के घटक दलों के साथ पुर्व मुख्य मंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने किया बैठक,यहां आए दिन लूट हत्या अक्सर देखने को मिलती थी

  • 4 years ago
इमामगंज में एनडीए के घटक दलों के साथ पुर्व मुख्य मंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने किया बैठक।
शत-प्रतिशत परिणाम दें कार्यकर्ता

संवादाता अशोक शर्मा

इमामगंज। प्रखंड क्षेत्र के पोखरहा में सोमवार को एनडीए के घटक दलों के साथ पुर्व मुख्य मंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की बैठक जदयू इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष वृजनंदन प्रसाद के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए श्री जीतन राम मांझी ने एनडीए के कार्यकर्ताओं से कहां की हमारा सुरू से अलग बिचारा रहा है कि किसी भी क्षेत्र से चुनाव जीतकर जाए वह क्षेत्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से सुख-चैन से जिंदगी जिए। हमारे कार्यकाल के दौरान इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के लोग सुख-चैन से अपना जिदंगी यापन की हैं। इसके पांच-दस वर्ष पहले के बात करेगें तो इस इलाका में क्राइम का ग्राफ चर्म पर था। यहां आए दिन लूट हत्या अक्सर देखने को मिलती थी, निर्दोष युवकों को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने का कार्य किया जाता था। आज किसी गांव में चले जाइएगा कहीं कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जब हमने इस क्षेत्र में आए तब से इस क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ कम हुई है। हमने बहुत सारे विकास के वादे पुरी की हैं, जैसे में किसी गांव में सड़क नहीं थी तो सड़क बनवाया। पुलिया, पंचायत भवन,
#daily newsindia24,#dailynesindia,#dailyindianews24,#एनडीए के घटक दलों के साथ पुर्व मुख्य मंत्री# राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी

Recommended