हाथरस केस पर बीजेपी नेता का विवादित बयान, AAP बोली -सुनकर खौल जाएगा खून

  • 4 years ago
नई दिल्ली। हाथरस केस को लेकर बाराबंकी जिले के भाजपा नेता और नवाबगंज नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव ने विवादित बयान दिया है। रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि, लड़कियां आखिर क्यों घास काटने गन्ने, बाजरे,अरहर और मक्के के खेत में जाती हैं। ऐसी लड़किया गन्ने, बाजरे के खेत में ही मिलती है, जंगल और नाले में मिलती है। उनका कहना है कि ऐसी लड़कियों के मामले में उनकी सरकार से अपील है कि फाइल बन्द कर उन्हें मुआवजा ना दे।

Recommended