डीएलएड छात्र-छात्राओं ने 3rd सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट किये जाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
  • 4 years ago
डीएलएड व बीएलएड छात्रों ने 3rd सेमेस्टर में बैक पेपर छात्र छात्राओं को फोर्थ सेमेस्टर में प्रमोट किये जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा व कहा की अगर ऐसा नहीं होता तो लगभग 90 हजार से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में डूब जायेगा जिसके लिए हम सभी प्रदर्सन करने पर बाध्य होंगे ।
छात्र छात्राओं ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए शासन द्वारा डीएलएड तृतीय सेमेस्टर 2018 बैच के प्रशिछुओ को प्रोन्नत करने के फैसले लिया गया था जिसकी घोषणा की गई थी, प्रोन्नत के संबंध में जो आदेश है उससे हम लोग असंतुष्ट हैं । 18 बैच के जिन प्रशिछुओ के प्रथम अतगव दृतीय सेमेस्टर में प्रोन्नत नही किया गया ऐसे प्रशिछुओ की संख्या लगभग 90 हजार से अधिक है । जिन प्रशिछुओ को प्रोन्नत नही किया गया है उन्हें तृतीय सेमेस्टर के समस्त विषयो की परीछा देनी पड़ रही है, प्रोन्नत न किये जाने वाले छात्रों को चतुर्थ सेमेस्टर में प्रोन्नत छात्रों के साथ देने से वंचित किया जा रहा है । मांग करी की छात्र छात्राओं को तृतीय सेमेस्टर प्रोन्नत करके हमारे ही साथियों के साथ चतुर्थ सेमेस्टर की परिछाये देने का अवसर प्रदान किया जाए ।
Recommended