Agricultural Bill: राहुल गांधी की हल्ला बोल रैली, हरियाणा में नहीं घुसने देंगे खट्टर

  • 4 years ago
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली से लेकर केंद्र के खिलाफ हल्ला बोला है . राहुल आज पंजाब से हरियाणा पहुंचने वाले हैं और हरियाणा सरकार ने एलान कर दिया है कि भीड़ के साथ आने पर राहुल के लिए नो एंट्री होगी.पंजाब तक तो राहुल के लिए मामला घरेलू जैसा है क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है. सीएम कैप्टन अमरिंदर खुद राहुल के वाइस कैप्टन बने हैं लेकिन ट्रैक्टर हरियाणा की तरफ मुड़ते ही तकरार शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री खट्टर भीड़ के साथ आने पर नो एंट्री का बोर्ड लिए तैयार बैठे हैं.
#AgriculturalBill #Rahulgandhirally #Rahulgandhi