गोंडा : बेगारी ना करने पर दबंगों ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मारपीट मरणसं कर फेका सूचना पर नहीं पहुंची 112 थाने पर नहीं लिखा गया अभियुक्तों के ऊपर मुकदमा पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार
  • 4 years ago
गोंडा : बेगारी ना करने पर दबंगों ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मारपीट मरणसं कर फेका
सूचना पर नहीं पहुंची 112 थाने पर नहीं लिखा गया अभियुक्तों के ऊपर मुकदमा
पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

ब्यूरो रिपोर्ट आवेश अंसारी

गोंडा थाना धानेपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नयपुरिया दुल्हापुर राम गुल्ले पुत्र दुखहरन पोल्ट्री फार्म हाउस से मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था

रास्ते में रामस्वरूप, रामपाल, रामजीवन सम्मनअन्य लोग के साथ रोक कर मजदूरी करने को कहा राम गुल्ले उन लोगों से मजदूरी करने से इंकार कर दिया

इसी बात से नाराज होकर जातिसूचक से भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मरणसं कर फेंक कर भाग गए

गांव वालों की सूचना पर राम गुल्ले के पिता दुखहरन मौके पर पहुंचकर 112 डायल किया लेकिन 112 नहीं पहुंची किसी तरह अपने बेटे को लेकर थाना धानेपुर पहुंचाया और प्रार्थना पत्र दिया मगर 4 दिन बीत जाने पर थाना धानेपुर अभियुक्तों के प्रति कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ

प्रार्थी ने मेडिकल मुआयना खुद कराया

प्रार्थी थक हार कर पुलिस अधीक्षक गोंडा से लगाई न्याय की गुहार

बाइट = पीड़ित राम गुल्ले की
Recommended