Coronavirus India Update: Corona Vaccine के मामले में कौन देश सफलता के कितने करीब | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
More than 150 coronavirus vaccines are in development across the world—and hopes are high to bring one to market in record time to ease the global crisis. Several efforts are underway to help make that possible, including the U.S. government’s Operation Warp Speed initiative, which has pledged $10 billion and aims to develop and deliver 300 million doses of a safe, effective coronavirus vaccine by January 2021.

कोरोना वायरस महामारी से दुनियाभर में 10 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं और 3 करोड़ से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में सभी देशों को इससे निपटने के लिये वैक्सीन की जरूरत है. कई वैक्सीन पर काम चल रहा है और वैक्सीन तैयार होने के करीब पहुंच रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पहली डोज वर्ष 2021 की शुरुआत में आ सकती है. विश्व में अब तक दो वैक्सीन इस्तेमाल के लिये रजिस्टर किये जा चुके हैं और 9 वैक्सीन क्रिटिकल स्टेज में हैं. भारत, अमेरिका, रूस और चीन वैक्सीन की रेस में सबसे आगे हैं।

#CronavirusVaccine #America #India #Russia
Recommended