Azamgarh: विकास से जूझ रहा पीपरोला गांव दीदारगंज क्षेत्र, pardhan के खिलाफ गांव के लोग धरने पर बैठे हैं

  • 4 years ago
Azamgarh: विकास से जूझ रहा पीपरोला गांव दीदारगंज क्षेत्र, pardhan के खिलाफ गांव के लोग धरने पर बैठे हैं

पिपरौला ग्राम सभा बिकाश से है कोसों दूर
जी हा मामला यूपी आजमगढ़ थाना दिदारगंज तहसील मारटिनगंज के अन्तर्गत ग्राम सभा पिपरौला पडता यहा पर गांव वालो का आरोप है कि इस गांव में अभी तक कोई बिकाश नही हुआ है क्या इस ग्राम सभा के लिए सरकारी बजट नही आता है अगर आ रहा है तो बजट जा कहा रहा है बिकाश खंड अधिकारी मारटिनगंज से निवेदन है कि इसकी जांच खुद जा कर करे और पुरे देश में swach का अभियान प्रशासन दौरा पुरे देश में चलाया जा रहा है यहा पर सफाईकर्मी की ड्यूटी लगी है ग्राम सभा पिपरौला मे तीन चार माह मे एक बार आते है ग्राम सभा पिपरौला के कोई भी व्यक्ति अगर साफ सफाई के लिए कहता है तो सफाईकर्मी का कहना है कि हमारी ड्यूटी कही और लगा है मौके पर यहा सभी ग्राम वाशी मौजुद थे गांव वालो का कहना है कि बिकाश नही तो बोट नही दिनांक 4-5-2020 आजमगढ़ से अशोक कुमार यादव की रिपो


#azamgarh,
#azamgarh news,
#dailynewsindia24,#indianews,

Recommended