टीबी की तरह टीवी भी बन गया है गंभीर बीमारी,देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर का नज़रिया
  • 4 years ago
कोरोना महामारी के बीच राजस्थान में टीबी रोग की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है .स्वास्थ्य विभाग ने इसका पहला चरण शनिवार से शुरू कर दिया है जो 16 अक्टूबर तक चलेगा. इस अभियान को टीबी रोगी खोज अभियान नाम दिया गया है.अभियान के सर्वे के दौरान जिस व्यक्ति में दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, भूख कम लगना, लगातार वजन में गिरावट, बलगम में खून आदि लक्षण मिलेंगे उन्हें संभावित टीबी रोगी मानते हुए चिह्नित किया जाएगा और सरकारी अस्पताल में उसका मुफ्त इलाज किया जाएगा. टीवी तो खतरनाक बीमारी है ही मगर आजकल टीवी यानी टेलीविजन गंभीर बीमारी बन गया है.निजी टीवी चैनलों पर लगातार हिंसा और अश्लीलता से भरे कार्यक्रम दिखाए जा रहे हैं. घर को चाहिए कि वह ऐसे कार्यक्रमों पर लगाम लगाए ताकि युवा पीढ़ी को गुमराह और विकृत होने से बचाया जा सके.देखिये इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का कार्टून.
Recommended