चिराग तले अंधेरा: शिक्षामंत्री के विधानसभा क्षेत्र में
  • 4 years ago

उर्दू पढऩे से वंचित हो रहे अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी
स्कूलों में नहीं मिल रही उर्दू की तालीम
संस्कृत पढऩा बन रहा मजबूरी
उर्दू विषय शुरू किए जाने की मांग

एक तरफ शिक्षा मंत्री प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को तृतीय भाषा के रूप में उर्दू पढ़ाए जाने का भी दावा कर रहे हैं तो दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी जयपुर के साथ ही खुद शिक्षामंत्री के विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे उर्दू पढऩे से वंचित हो रहे हैं। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि एेसे स्कूल जिसमें न्यूनतम १० बच्चे किसी भी तृतीय भाषा को पढऩा चाहते हैं उन्हें तृतीय भाषा के रूप में उर्दू या कोई अन्य विषय पढऩे से वंचित नहीं किया जाएगा, लेकिन खुद उनके गृह जिले में स्थिति ठीक इसके विपरीत नजर आ रही है।
Recommended