हाथरस कांड को लेकर लखनऊ में लगाए गए पोस्टर
  • 4 years ago
हाथरस की घटना को लेकर रविवार को लखनऊ के हजरतगंज में पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टर के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करने की मांग उठाई गई। दीवारों पर लगे पोस्टर में एक बेटी को पिस्टल, कटार और तलवार के साथ दिखाया गया है। ये पोस्टर हजरतगंज समेत राजधानी लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर प्रियंका सेना द्वारा लगाए गए हैं। पोस्टर लगे देख शासन और प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पोस्टरों को हटाने की कवायद होने लगी। बता दें कि हाथरस की घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियां सरकार को लगातार घेरकर हमला कर रही हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग कर रही है। वहीं इन पोस्टरों में राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। पोस्टर के जरिए प्रियंका सेना ने महिलाओं और बेटियों पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए खुद सुरक्षा करने का संदेश दिया है। गौरतलब है इससे पहले भी हजरतगंज में सीएम योगी के विवादित पोस्टर लगाने के आरोप में सपा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टर किसने लगाए हैं, कार्रवाई होगी।
Recommended