गर्भपात के दौरान मृत्यु एवं तदुपरान्त शव छिपाने का,खुलासा,04 अभियुक्त गिरफ्तार

  • 4 years ago
SLUG- अवैध रूप से किये जा रहे गर्भपात के दौरान मृत्यु एवं तदुपरान्त शव छिपाने का खुलासा,04 अभियुक्त गिरफ्तार


एंकर
अमेठी जनपद में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जायस पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस के निकट नेतृत्व में दिनांक 02.10. 2020 को उ0नि0 माधव राज द्विवेदी थाना जायस मय हमराह द्वारा एक स्कूटी व मारूती वैन पर सवार मु0अ0स0 233/20 धारा 314,201,34 भादवि व 15 मेडिकल एक्ट में विवेचना से प्रकाश में आये 04 अभियुक्त 1. गुड्डी पत्नी मो0 इस्लाम नि0 ग्राम छतोह थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली, 2. रीना राय पत्नी स्व0 अशोक राय नि0 मोहल्ला कैथन कस्बा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली मूल पता ग्राम अड़कगटा जनपद 24 परगना पश्चिम बंगाल राज्य, 3. आकिल पुत्र आशिक नि0 मोहल्ला खाली साहट थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली, 4. शकीला पुत्री सत्तार नि0 मो0 शेखाना कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी को बोझी भूलामऊ बैरियर के पास से समय 07:30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता गुड्डी व अभियुक्त आकिल के पास घटना में प्रयुक्त 01-01 एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ



। घटना में प्रयुक्त मारूती वैन व स्कूटी कब्जा पुलिस में लिया गया । थाना जायस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई । घटना ग्राम पूरे लोकई मजरे मऊ थाना जायस जनपद अमेठी की है।जहां वादी मकसूद पुत्र वाजिद द्वारा थाना जायस पर दिनांक 30.07.2020 को प्रार्थी की बहन किस्मतुल निशा उम्र 40 वर्ष जिनकी शादी मो0 वसीम पुत्र स्व0 जुम्मन ग्राम शोतिया मजरे बोझी भुलामऊ थाना जायस के साथ हुई थी जो दिनांक 28.07. 2020 को सुबह लगभग 10 बजे अपने घर शोतिया से अपने बच्चों से सामान लाने की बात बता कर गई थी जो घर नहीं आई है ।

Recommended