DC vs KKR, IPL 2020 : Rishabh Pant smashes 38 runs against Delhi in Sharjah | Oneindia Sports

  • 4 years ago
After Prithvi Shaw and Shreyas Iyer set the base for Delhi Capitals to score above 250 runs, hope was hinged on Rishabh Pant to take them off to the desired plane and he started the innings on that note. During his 17-ball 38 run innings, there were multiple mishits but none of that mattered as runs kept coming. On the penultimate delivery of the 18th over, Andre Russell landed a near-perfect yorker to Rishabh Pant who went deep into the crease to play the helicopter.

शारजाह में आया रिषभ पन्त का तूफ़ान और कोलकाता के गेंदबाज पन्त की आंधी में उड़ गए. रिषभ पन्त ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 38 रन ठोक दिए और उन्होंने मात्र 17 गेंदों का सामना किया. और इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का भी लगाया. 223 के स्ट्राइक रेट से पन्त ने लाजवाब बल्लेबाजी की. रिषभ पन्त फॉर्म में नजर आ रहे थे और कोलकाता के गेंदबाजों की धुनाई करने ही वाले थे कि आउट हो गए. रिषभ पन्त को आंद्रे रसेल ने आउट किया. पर तब तक वो कोलकाता की गेंदबाजी अटैक को तहस-नहस कर चुके थे. आपको बता दें, रिषभ पन्त ने अपनी पारी के दौरान बड़े-बड़े शॉट्स और सटीक शॉट लगाए. पर आंद्रे रसेल की एक फुलर लेंथ की गेंद को उठाकर लॉन्ग ऑन पर मारना चाहते थे.

#DCvsKKR #IPL2020 #RishabhPant

Recommended