Fact Check: क्या Government Employees के DA में अब नहीं होगी कटौती? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Has the government withdrawn the ban on increase in DA of central employees till June next year? In response to this question, the Central Government said that no such order has been issued. If this is being said anywhere, it is fake news. In fact, for the past few days, rumours are being spread on many social media forums that the government has withdrawn the decision to ban the increase in DA.Watch video,

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के DA यानी महंगाई भत्ता की कटौती का आदेश वापस ले लिया है. दरअसल, देश में फैले कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण आर्थिक सुस्ती को देखते हुए मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की तीन अतिरिक्त किश्तों पर रोक लगाने का फैसला लिया था. जानिए क्या है इस खबर का सच?

#FactCheck #DA #ModiGovernment

Recommended