महापुरषों की जयंती पर सपा ने दो मिनट का रखा मौन, भाजपा मुक्त कराने की ली प्रतिज्ञा
  • 4 years ago
देश की महान विभूतियों पूज्य पाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आज सामाजवादी कार्यकर्ताओ ने उनकी प्रतिमा पर मालार्पण कर दो मिनट का मौन रखा । सपाइयों ने भाजपा शासन की तुलना अंग्रेजी शासन से करते हुए कहा की देश के महापुरुषों ने अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए लोकतंत्र को स्थापित किया था पर इस भाजपा सरकार ने लोकतंत्र का खून कर दिया है ।
सपा कार्यकर्त्ता ने कहा की जिस तरह से अंग्रेजो से भारत की जनता त्रस्त थी और बाबू ने अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए लोकतंत्र को स्थापित किया था, आम जनता को अमन चैन व सुकून दिया था, इसी तरीके से आज भाजपा से देश की जनता प्रताड़ित है, असुरछित है, बहन-बेटी की आबरू सुरछित नहीं है, हम लोग लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए इस राज्य को भाजपा मुक़्त कराने के लिए आज हमने दो मिनट का मौन रहकर अपने नेता के आदेश के निर्देश पर हमने बैठक तक प्रतिज्ञा ली है की हम इस राज्य की जनता को प्रताड़ना से मुक्ति दिलायेंगे । समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यछ शमीम बानवी ने कहा की देश व प्रदेश की भाजपा सरकार में भ्रस्टाचार व अत्याचार का बोलबाला है तथा बेटियों पर अत्याचार हो रहा है हम इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे । पूर्व जिलाध्यछ ने एक शायरी के माध्यम से कहा की "देश की इस हालत पर बात-२ पर रोते, गाँधी जी अगर होते फूट-२ कर रोते, बिकते हुए भारत को देखते अगर बापू, शाम और सहर रट, रात-२ भर रोते" ।
Recommended