हाथरस और बारां रेप केस को समान नजरिए से देखे कांग्रेस : गुलाब चंद्र कटारिया 

  • 4 years ago
बेटियों को बलात्कारियों की दरिंदगी से कब मिलेगी आजादी? इस मुद्दे पर बीजेपी नेता गुलाब चंद्र कटारिया ने कहा, चाहे घटना राजस्थान की हो या हाथरस की, सभी घटनाएं निंदनीय हैं. बारां वाली घटना में नाबालिग को ले जाना और उसका रेप करना भी अपराध है. अगर अपराध को देखना है तो सबको सामान से देखो. आपको हाथरस की घटना तो घटना लगती है, लेकिन राजस्थान के मामले में आप चुप हैं. राजस्थान में सिर्फ सितंबर माह में कई घटनाएं हुई हैं. 
#दरिंदों_को_सजा_कब #DeshKiBahas #Hathras

Recommended