Weather Update: 61 साल बाद Monsoon में जमकर बरसे मेघ, अब जल्द ही सर्दी देगी दस्तक | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
This year, the monsoon season has been raining heavily, floods have also wreaked havoc in many areas of the country, this year it has rained heavily from north to south and east to west and now the monsoon season is about to farewell. The same IMD has said that this time there has been more rain than usual, you will be surprised to know that this is the 19th year in the last 120 years when more than 109 percent of the rain has occurred in the whole country, it has happened after 61 years. That for two consecutive years, the entire country has received more than normal monsoon rainfall.

इस साल मानसून सीजन में जमकर बारिश हुई है, देश के कई इलाकों में तो बाढ़ ने भी कहर बरपाया है, इस साल उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक जमकर मेघ बरसे हैं और अब मानसून सीजन विदाई लेने वाला है. वंही IMD ने कहा है कि इस बार पिछले साल की तरह सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है, आपको जानकर हैरत होगी कि पिछले 120 सालों में ये 19वां साल है जब 109 फीसदी से ज्यादा बरसात पूरे देश में हुई है, 61 साल बाद ऐसा हुआ है कि लगातार दो साल पूरे देश में मानसून में बारिश सामान्य से ज्यादा दर्ज की गई हो ।

#WeatherUpdate #MonsoonUpdate #WinterComeSoon

Recommended