पुलिस ने बचाई महिला की जान

  • 4 years ago
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक मोबाइल से डीआईजी हरिनारायण चारी को सूचना मिली, जिसमें यह बताया गया कि एक महिला जोकि शासकीय कार्य में करती है, किसी कारणों के परेशानी के चलते वह आज इतनी परेशान हो गई कि उसने अपने परिजनों को बताया कि वो अब फांसी लगाकर आत्महत्या कर लुंगी, क्योंकि वह इतनी परेशान हो चुकी थी कि हद के बाहर बात चली गई थी। जब इसकी सूचना परिजनों को लगी तो एक ने संजीवनी हेल्पलाइन की मदद से डीआईजी को सूचित कर दिया। इस पर तत्काल संजीवनी हेल्पलाइन के कर्मचारी व थाना हीरा नगर के जवान ऑन फोन की लोकेशन के आधार पर जल्द से जल्द मौके पर पहुंचे और उस महिला की जान बचाई। वहीं अब संजीवनी हेल्पलाइन की टीम उस महिला से बातचीत कर रही है और समझाइश दे रही है कि ऐसा क्यों कदम उठा रही हो। वही उसकी लगातार काउंसलिंग की जा रही है और परिवार के लोगों को कहा गया है कि इन्हें एकांत में ना छोड़े और इनका ध्यान रखे। पुलिस की संजीवनी हेल्पलाइन ने अब तक इसी प्रकार के लोगो की जाने बचाई है। आज भी पुलिस और संजीवनी की टीम की तत्परता से एक महिला की जान बचाई गई है और पुलिस का इस तरह का प्रयास लगातार जारी रहेगा।

Recommended