सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा का मौन सत्याग्रह, योगी सरकार बर्खास्त करने की उठी मांग
  • 4 years ago
2 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर भाजपा सरकार की जन विरोधी एवं दमनकारी नीतियों के खिलाफ आमघाट गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर दो घंटे का मौन सत्याग्रह किया गया । मौन सत्याग्रह के बाद योगी सरकार को बर्खास्त करने के लिए राज्यपाल से मांग की। वहीं मौन सत्याग्रह आरम्भ होने के पूर्व समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश सेवा करने एवं देश-प्रदेश की तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने मौन सत्याग्रह आरम्भ होने के पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मौन सत्याग्रह के दौरान कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगार हैं ,रोजगार देने के झूठे दावे किए जा रहे हैं ,कोरोना संकट में लाक डाउन से तमाम व्यापारिक गतिविधियां ठप हो गई है ,रोजगार की जगह कर्मचारियों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है ,किसान की जमीन पर बड़े-बड़े उद्योगपतियों की नजर है, संसद में बहुराष्ट्रीय कंपनियों और चंद उद्योग पतियों के लिए कानून बन रहे हैं । देश में हताशा का दौर है ,प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय है, अपराध बढ़ रहे हैं ,भाजपा सरकार अपराधियों के आगे बेदम दिख रही है ,महिलाओं- बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही हैं, लूट ,हत्या, अपहरण की घटनाएं रोज हो रही हैं ,सत्ता संरक्षित अपराधी निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं ,भाजपा राज में युवाओं का भविष्य अंधेरे में है ,शिक्षा संस्थाएं बंद है, ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर गांव में रहने वाले छात्र छात्राओं की अनदेखी की जा रही है, गरीब बच्चों के पास न लैपटॉप है न स्मार्ट फोन । न्याय के लिए अपनी आवाज उठाने वाले युवाओं पर लाठियां बरसाई जा रही हैं ,विपक्ष को बदले की भावना से फर्जी मुकदमे लगा कर परेशान किया जा रहा है ,जनता का हर वर्ग भाजपा सरकार की वादाखिलाफी से परेशान है ,किसान ,श्रमिक, युवा आंदोलन की राह पर है, भाजपा सरकार की इन्हीं जन विरोधी रवैये के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी मौन सत्याग्रह कर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रही हैं‌। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार में जुल्म और ज्यादती नहीं रूकी तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर आन्दोलन को और तेज करेगी । उन्होंने कहा कि जुल्म और ज्यादती के खिलाफ लड़ना हमारी फितरत है, हम गरीबों के साथ हो रहे अन्याय और जुल्म को कत्तई बर्दाश्त नहीं कर सकते,चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े ।
Recommended