Rahul Gandhi के Hathras जाते समय गिरने की घटना पर भड़के Sanjay Raut, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On Thursday, former Congress President Rahul Gandhi and General Secretary Priyanka Gandhi left for Hathras from Delhi. The two leaders were going to meet the victim's family. But Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi were stopped on the expressway. During this, Congress workers clashed with UP police. During the clash, Rahul Gandhi fell down due to the police raid. Shiv Sena leader Sanjay Raut has besieged the UP government on the incident of shock.

गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए थे. दोनों नेता पीड़िता के परिवार से मुलाकात करने जा रहे थे. लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को एक्सप्रेस वे पर रोक लिया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यूपी पुलिस के साथ झड़प हुई. झड़प के दौरान पुलिस के धक्के से राहुल गांधी नीचे गिर गए थे. धक्का-मुक्की की घटना पर शिवसेना नेता संजय राउत ने यूपी सरकार को घेरा है.

#RahulGandhi #SanjayRaut #oneindiahindi

Recommended