दोनों हाथों से दिव्यांग गोपाल ने पैर से विक्टिम का प्रतीकात्मक चित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि

  • 4 years ago
हाथरस के विक्टिम को लेकर जहां पूरे देश मे गुस्सा है तो वही कन्नौज का दिव्यांग भी इस मामले को लेकर बहुत दुखी है दोनों हाथों से दिव्यांग ने विक्टिम की प्रतीकात्मक चित्र बनाकर उसको भावभीनी श्रद्धांजलि दी है ।
बताते चलें कि कन्नौज जिले के कस्बा जलालाबाद निवासी दोनों हाथों से दिव्यांग गोपाल हाथरस कांड को लेकर बहुत दुखी है उसने अपना दुख पैरों से पीड़िता का प्रतीकात्मक चित्र बनाकर उसको न्याय दिलाने की मांग करते हुए प्रकट किया है गोपाल की माने तो वह हाथरस मामले में बहुत दुखी है और वह विक्टिम के लिए न्याय चाहता है बताते चलें कि 2011 में खेल खेलते समय 11,000 लाइन के ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर गोपाल के दोनों हाथ काट दिए गए थे इसके बाद से वह दोनों हाथों से लाचार हो गया था और उसने अपने पैरों को कि अपने हाथ बना लिए थे ।

Recommended