जब प्रदर्शन करनेवाले को ये नहीं मालूम की वो क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं
  • 4 years ago
जब प्रदर्शन करनेवाले को ये नहीं मालूम की वो क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं
#lockdown #dharna dene wale ko #dharna dene ka reason hi nahi maloom
हाथरस की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए सफाई कर्मचारी और वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक दिन के सफाई कार्य बहिष्कार कर और जुलूस निकालकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। प्रदर्शनकारी सफाई कर्मियों ने बिटिया के परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने की लड़ाई को जारी रखने की बात कही है।सफाई कर्मियों के नेता नीरज वाल्मीकि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सफाई कर्मी टाउन हाल नगर पालिका कार्यालय पर एकत्रित हुए| प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि हमारी बहन के साथ गलत करने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त और जल्द से जल्द कार्रवाई हो। आरोपियों को फांसी दी जाए, तभी पीड़ित परिवार को सही न्याय मिलेगा।लोगों ने ये भी कहा कि पीड़ित परिवार को बिटिया का शव को दिखाए बिना उसका अंतिम संस्कार कर हाथरस जिला प्रशासन ने बहुत गलत कार्य किया है। पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी और आज होने वाले सफाई कार्य का सफाई कर्मचारियों ने बहिष्कार कर रखा है। सफाई कर्मियों नें कहा कि यदि जल्दी न्याय नही मिला तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जायेगा|
Recommended