विद्युत निजीकरण के विरोध में बारहवे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा
  • 4 years ago
झाँसी। परीछा संयुक्त संघर्ष समिति ऊ.प.के केंद्रीय आह्वान पर आज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति पारीछा के तत्वाधान में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के विद्युत निजीकरण और विघटन के विरोध में आज पारीछा परियोजना में कोविड 19 के मानको के तहत 01-10-2020 को बारहवे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा, जिसमे हमारे प्रान्त के केंद्रीय नेता मा वी पी सिंह अध्यक्ष अभियंता संघ उत्तर प्रदेश, मा. जयप्रकाश सिंह महा सचिब जूनियर इंजीनियर संघ उत्तर प्रदेश, मा महेंद्र राय मुख्य महामंत्री बिजली कर्मचारी संघ ने संबोधित किया कर्मचारी, अभियंता, जूनियर इंजीनियर ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमे वक्ताओ ने विद्युत निजीकरण बन्द करने की अपील की, कहा कि इस प्रक्रिया से समस्त बिजली कार्मिको की रोजी रोटी एवं सेवा शर्तों पर कुठाराघात होगा एवं आम जनता को मिलने वाली बिजली बहुत महंगी होगी। नीजिकरण से आम जनता और किसान महंगाई के बोझ तले दवेगें और विद्युत कर्मचारियों के पेट पर लात पड़ेगी, इसलिए अमेंडमेंट बिल 2020 को निरस्त किया जाए एवं नीजिकरण जैसे दानव को सरकार ना पैदा करे, अन्यथा कार्मिक अनिश्चित कालीन समय के लिए आंदोलन करने को बाध्य हो। 
Recommended