रक्तदान दिवस पर डीएम ने लोगों से की यह अपील
  • 4 years ago
रक्तदान दिवस पर डीएम ने लोगों से की यह अपील
#lockdown #raktdan divas #dm ne logo se ki apeal
डीएम सत्येंद्र कुमार ने जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया है। उनके साथ जिले के समाजसेवी और अस्पताल के सभी डॉक्टर मौजूद रहे है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नही होता और रक्त को हम बना नही सकते । रक्त की कमी को रक्तदान से ही पूरा किया जा सकता है । हमारे देश मे रक्तदान को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां है लोग अपनो को ही रक्तदान नही करते है । एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार जरूरत के हिसाब से केवल 35 प्रतिशत ही रक्तदान की पूर्ति हो पाती है । बुंदेलखंड में रक्तदान की स्थिति और भी दयनीय है । यहाँ जरूरत की मात्र 20 प्रतिशत ही रक्त की पूर्ति ही पाती है । मंडल स्तर पर राज्य सरकार के द्वारा एक मोबाइल रक्तदान वेन उपलब्ध कराई गई है जिससे अब हम कहीं भी रक्त दान कैम्प का आयोजन कर सकते हैं । रक्तदान शिविर में डीएम महोबा ने कहा कि रक्तदान करने वाली संस्थाओं का कार्य सराहनीय है । डीएम महोबा ने कहा कि लोगो को जागरूक करने की जरूरत है इसलिए वह भी आज रक्तदान करेंगे।
Recommended