कोरोना से मौत पर चिकित्सकों को शहीद का दर्जा देने की मांग

  • 4 years ago
जयपुर। जयपुर एसोसिएशन आॅफ रेजीडेंट डॉक्टर्स की ओर से कोरोना से मौत होने पर चिकित्सकों को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है। अध्यक्ष डॉ. अशोक बिश्नोई ने कहा कि एक ओर कोरोना से आमजन को सुरक्षित करते हुए चिकित्सक औरर चिकित्साकर्मियों की मौत हो रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार ऐसे चिकित्सकों के लिए कुछ नहीं कर रही। हाल ही में एक गर्भवती महिला चिकित्सक और कई चिकित्सक ड्यूटी करते हुए कोरोना का शिकार हुए और उनकी मौत हो गई। महासचिव रवींद्र बिजारणियां ने कहा कि ऐसे चिकित्सकों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की गई है।

कोरोना वॉरियर्स की याद में बने मेमोरियल
डॉ. अशोक बिश्नोई ने कहा कि पोलिस मेमोरियल की तर्ज़ पर कोरोना शहीदों के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सामने एक स्मारक सरकार की ओर से बनाया जाना चाहिए। ताकि पीढ़ियों को याद रहे कि महामारी में कई लोगों ने अपना फर्ज निभाते हुए जान दी थी। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि राज्य सरकार चिकित्सकों के लिए बीमा के प्रावधान को यथावत रखें।

दी जाएगी श्रद्धांजलि
जार्ड की ओर से 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर कोरोना में जिन चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की जान गई, उन्हें भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। दो अक्टूबर को शाम 7 बजे सवाई मान सिंह चिकित्सालय के सामने दीपक जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर सभी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी करेंगे।

Recommended