ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधि पर लगा हैंडपंप बेचने का आरोप

  • 4 years ago
गरौठा झांसी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जो गरीबों एवं असहाय के लाभ के लिए चलाई गई हैं उन्हीं योजनाओं को जब जनप्रतिनिधि अधिकारियों की मिलीभगत से पलीता लगाने को उतर आए तो भोली-भाली जनता कहां जाएगी। मामला ग्राम धमनोड़ विकासखंड बामोर तहसील गरौठा जिला झांसी का है जहां पर एक बार फिर ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधि पर पेयजल योजना के अंतर्गत लगने वाले सरकारी हैंड पंप बेचने का आरोप लगा है ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम में लगने वाले हैंडपंप का बोर कराने एवं उसमें समर्सिबल डालकर मोहल्ले मोहल्ले में पानी की व्यवस्था तो की गई। परंतु जिसके दरवाजे पर बोर करके समर्सिबल डाला गया उससे दस हज़ार रुपए लिए गए यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं है बल्कि गाँव मे जितने बोर करके समर्सिबल डाले हैं सभी से दस दस हजार रुपये लेकर सरकारी बोर करा दिए गए ऐसा आरोप गांव वालों ने लगाया है। तथा गांव में लगे हुए पुराने हैंडपंप बरसों से खराब पड़े हुए हैं जिन्हें नहीं सुधरवाया जा रहा है।

Recommended