नही हुई कोरोना की जांच और रिपोर्ट आ गयी नेगेटिव

  • 4 years ago
कोरोना महामारी के समय में जहाँ चारो तरफ लोग कोरोना नाम से सहम जाते है घरों से निकलना बंद कर देते है तो वही एक ताज़ा मामला कस्बा टेंटीगांव में सामने आया है । बिना कोरोना सैम्पल लिए दर्जन भर लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी । स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और कोरोना रिपोर्ट के साथ स्वास्थ्य विभाग आंख मिचौली का यह खेल लगातार खेल रहा है और प्रशासन के आला अधिकारी अपनी आंखें बंद किए हुए बैठे हुए हैं ।

#PatrikaCoronaTRUTHs #PatrikaCoronaLATEST #FightAgainstcoronaVirus #Coronavirus #COVID2019india #Coronavirusindia #CoronavirusUpdate #UP_Patrika #Covid19

जिले के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और फर्जी कोरोना रिपोर्ट का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है । विगत दिनों पूर्व बंदे के स्वास्थ्य केंद्र पर फर्जी सैंपल देने का एक वीडियो वायरल हुआ था तो वही ऐसा ही एक मामला थाना सुनील क्षेत्र के अंतर्गत आया है । मांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों ने कमाल ही कर दिया । मरीजों के सैंपल लिए बिना ही उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई । वही टेडी गांव निवासी मनोज लवानिया के बताए अनुसार उनके परिवार के सदस्यों व पेट्रोल पम्प स्टाप की कोरोना जाच नेगेटिव आयी ये तो बहुत खुशी की बात है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि जब स्वस्थ विभाग की टीम न तो इन लोगो के सेम्पल लेने आयी न ही ये लोग सेम्पल देने किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर गए । अब सोचने विषय यह है कि जब कोई भी कोरोना का सैंपल इन लोगों का ना लेने आया और ना ही यह लोग सैंपल देने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर गए तो सब लोगो की कोरोना रिपोर्ट कैसे बन गयी । मनोज बताते हैं कि 10 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि मेरे स्टाफ और परिवार के किसी भी व्यक्ति का सैंपल नहीं लिया गया ।अब देखना ये है कि स्वस्थ विभाग में कोन फिरकी ले रहा है क्या स्वास्थ विभाग बल्देव की वायरल वीडियो का भी इन रिपोर्टो से कोई नाता है क्या मांट सी एस सी पर भी कोरोना की फर्जी जांच का खेल चल रहा है इस पूरे प्रकरण को लेकर जब लोगो ने बात की तो क्या कहा

Recommended