हाथरस: बेटी के अंतिम दर्शन के लिए रोती-बिलखती रही मां, फिर भी नहीं पसीजा पुलिसवालों का दिल

  • 4 years ago
हाथरस। हाथरस की जिस बेटी की सलामती के लिए 15 दिनों तक मां-बाप रात दिन प्रार्थना करते रहे। भूखे पेट रातों को जाग-जाग कर बेटी के लिए दुआएं मांगते रहे, वह उस बेटी के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए। पुलिस ने आधी रात में ही जबरन बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान युवती की मां रोती-बिलखती रही, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उसकी चीखें उसका दर्द नहीं सुना। पीड़िता की मां का सड़क पर बैठकर बेटी के अंतिम दर्शन के लिए बिलखने के लिए वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक मां अपनी बेटी के अंतिम दर्शन के लिए बिलख रही है।

Recommended