जंगलों में तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ करके गिरफ्तार, कब्जे से कार, 3 तमंचा, 5 कारतूस
  • 4 years ago
झाँसी में सदर बाजार थाना पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हासिल हो गई। जब गश्त के दौरान भगवंत पुरा के जंगलों में तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ करके गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से कार, 3 तमंचा, 5 कारतूस, लगभग 44 हजार रुपया व 14 एटीएम कार्ड बरामद किए। एटीएम द्वारा आम जनता के साथ फ्रॉड करने वाला गिरोह सक्रिय एसएसपी झाँसी दिनेश कुमार प्रभु के अनुसार पकड़े गए बदमाश एटीएम लूट कांड व एटीएम हैकर्स है। पुलिस इनसे अभी पूछताछ कर रही है। उन्होने बताया कि जनपद में एटीएम द्वारा आम जनता के साथ फ्रॉड करने वाला गिरोह सक्रिय था। जो लगातार लोगो के साथ एटीएम की लाइन में खड़े होकर धोखाधड़ी करके एटीएम कार्ड बदल लेता था और बाद में उनके खातों से रुपया निकाल लेते थे। भगवंत पुरा के पास इन शातिरों की तलाश शुरू कर दी इस प्रकार की बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीओ क्राइम ब्रांच सर्व लांस की टीम को लगाया गया था। पिछले कई दिनों से इस बदमाशों कि लोकेशन ट्रेस कर रही थी। 
Recommended