पहले एक दिन में जितने दर्शक पहुंचते थे, उतने एक सप्ताह में भी नहीं पहुंचे ज़ू, क्या है वजह

  • 4 years ago
इंदौर स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को अनलॉक हुए 1 सप्ताह बीत गया है। कोरोना की वजह से प्राणी संग्रहालय पहुंचने वाले दर्शकों की संख्या में भी कमी नजर आ रही है। कोरोना काल से पहले प्राणी संग्रहालय में 1 दिन में जितने दर्शक पहुंचे थे, उतनी संख्या पूरे 1 सप्ताह में भी जू में नहीं पहुंच पाई है। दरअसल 21 सितंबर को जब प्राणी संग्रहालय को दर्शकों के लिए दोबारा शुरू किया गया तो प्रबंधन का अनुमान था कि यहां दर्शकों की भीड़ उमडेगी और लोगों को नियंत्रित करने और रोकने की स्थिति बनेगी लेकिन शुरुआती एक-दो दिनों में दर्शकों की संख्या थोड़ी ज्यादा रहने के बाद अब लगातार दर्शकों की संख्या कम होती जा रही है। 1 सप्ताह में जू के टिकट काउंटर से कुल साढे 7 हजार टिकिटों की ही बिक्री हुई है। सप्ताह भर में कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी कि प्रवेश द्वार बंद करना पड़े हो या अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती करनी पड़ी हो। प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव इसे दर्शकों की जागरूकता का परिणाम बता रहे हैं।

Recommended