Desh Ki Bahas : औरंगजेब का 'वो खूनी इतिहास'

  • 4 years ago
492 साल के संघर्ष के बाद अयोध्‍या में राम जन्‍मभूमि का मामला हल हो पाया है. अब मथुरा में श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि का मामला भी कोर्ट पहुंच गया है. 13.37 एकड़ परिसर में शाही ईदगाह मस्‍जिद का मामला अदालत पहुंच गया है. याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया है कि 1668 में मुगल शासक औरंगजेब की फौज ने हमला कर मंदिर तोड़कर मंदिर बनवाई थी. मामले में कोर्ट ने 30 सितंबर की तारीख तय की है, जिसमें तय होगा कि आगे की सुनवाई होगी या नहीं. इस बीच इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है.#MahadebateOnNewsNation #DeshKiBahas