India-China Tension: भारत ने LAC पर घातक मिसाइलों को किया तैनात | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The 500 km-range Brahmos cruise missile, 800 km-range Nirbhay cruise missiles along with Akash surface-to-air missile (SAM) with a capability to target aerial threats 40 km away are at the core of India’s stand-off weapon deterrence to People’s Liberation Army (PLA) missile deployment in Xinjiang and Tibet regions.

लद्दाख से लगी LAC के पास चीनी सेना की मौजूदगी बढ़ती जा रही है। चीन के सैनिक बॉर्डर से सटे इलाकों में बड़ी संख्‍या में मौजूद हैं। चीनी एयरफोर्स के लड़ाकू विमान भी LAC के बेहद करीब से उड़ान भर रहे हैं। बॉर्डर के उसपार अपने इलाके में चीन ने कई बेस तैयार किए हैं जहां उसने युद्ध का साजोसामान जुटाया है। चीन की ओर से बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत ने अपना एयर डिफेंस सिस्‍टम अलर्ट पर रखा है। पूर्वी लद्दाख सेक्‍टर में कई मारक मिसाइलें तैनात की गई हैं। दुश्‍मन ने अगर भारतीय एयरस्‍पेस में घुसने की कोशिश की या फिर मिसाइल से हमला किया तो उसे माकूल जवाब मिलेगा। इसी के मद्देनजर भारत ने लद्धाख में अपने सबसे खतरनाक मिसाइल और एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया है.

#IndiaChinaTension #Brahmos #OneindiaNews
Recommended