RBI, Govt Bank और LIC Staff की सैलरी काट PM Cares Fund में पहुंचाए गए 205 करोड़ रुपए?
  • 4 years ago
PM CARE Fund में न सिर्फ केंद्रीय शिक्षा संस्थानों से बल्कि कम से कम सात पब्लिक सेक्टर बैंकों, सात अन्य प्रमुख वित्तीय संस्थानों व बीमा कंपनियों और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मिलकर 204.75 करोड़ रुपए जुटाए। ये बड़ी रकम इन सभी के स्टाफ की सैलरी काट कर इस फंड में पहुंचाई गई। यह बात हमारे सहयोगी अखबार ‘The Indian Express’ द्वारा ITR Records की पड़ताल के दौरान सामने आई। रिकॉर्ड्स के मुताबिक, Life Insurance Corporation of India (LIC), General Insurance Corporation of India (GIC) और National Housing Bank ने भी लगभग 144.5 करोड़ रुपए के आसपास की रकम इस फंड के लिए दी। ये रुपए इन्होंने अपने Corporate Social Responsibility (CSR) आवंटन और अन्य प्रावधानों से इतर दिए।

#LIC #PMCaresFund #PMModi
Recommended