निर्धन बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण किया गया

  • 4 years ago
सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी द्वारा चलाए जा रहे भारत माता बाल पोषण योजना के अंतर्गत प्रत्येक दूसरे व चौथे रविवार को निधन बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण किया जाता है। इसी श्रृंखला में आज भी सिपरी बाजार झांसी लहर की देवी मंदिर के समीप झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले निर्धन बच्चों को दलिया, फल, दूध आदि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पौष्टिक आहार वितरण किया जाता है तथा जितना वह पी सकते हैं उन को दूध पिलाया जाता है। भारत देश में पैदा होने वाला हर एक पांचवा बच्चा कुपोषित होता है अतः संस्था अपनी ओर से सामर्थ अनुसार निर्धन बच्चों को कुपोषण से बचाने की कोशिश कर रही है। कार्यक्रम में अध्यक्ष मिथलेश बाजपेई, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, सेक्रेटरी विक्रम सिंह, कोऑर्डिनेटर राहुल कंचन, आशीष त्रिपाठी, मोहित श्रीवास्तव, अर्चना शुक्ला, प्रीति तिवारी, कनिका जैन आदि का सहयोग प्राप्त रहा।

Recommended