जेईई एडवांस परीक्षा कल: पहली बार एडमिड कार्ड पर बार कोड
  • 4 years ago

स्कैनर से एडमिट कार्ड होगा स्कैन
आईआईटी दिल्ली की ओर से जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन कल यानी रविवार को ऑनलाइन मोड में होगा। पहली बार इस परीक्षा में बार कोड का उपयोग किया जा रहा है। परीक्षा को मुन्ना भाइयों से बचाने के लिए परीक्षा केंद्र में बारकोड स्कैनर लगे होंगे। बिना किसी छात्र को छुए स्कैनर से एडमिट कार्ड स्कैन हो जाएगा। स्क्रीन पर छात्र की सारी जानकारी जांच अधिकारी के सामने होगी।
प्रदेश में राजधानी जयपुर सहित नौ शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी कोविड पॉजिटिव नहीं है लेकिन यदि उसे खांसी, जुखाम, बुखार आदि है तो वह आइसोलेशन रूम में बैठकर परीक्षा दे सकेगा। राजधानी के अलावा कोटा, अलवर, अजमेर, बीकानेर, सीकर, उदयपुर,जोधपुर, श्रीगंगानगर में परीक्षा होगी। कोटा में 11 वर्ष बाद 9 केन्द्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा दो पारियों में पहली पारी की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तथा दूसरी ढाई से साढ़े पांच बजे के बीच होगी। परीक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। जेई एडवांस परीक्षा का परिणाम पांच अक्तूबर को घोषित होगा। सफल अभ्यर्थियों को छह अक्तूबर से नौ नवम्बर तक सीट आवंटित की जाएगी।
Recommended