बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेसियो ने चिरगांव नगर में निकाला मशाल जुलूस
  • 4 years ago
ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक सैनिया ने बताया कि नगर में बिजली कम आती है। जिससे जलापूर्ति बाधित रहती है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे रही है। सरकार रोजगार करने वालों का रोजगार छिन रही है। बेरोजगार लड़कों से फार्म भराकर फीस ले लेती है और बाद में भर्ती निरस्त कर देती है। किसानों के काले कानून को वापस लेना चाहिए। कृषि उत्पादन मंडी में जब किसान जाता है तो आढतियां माल की बोली लगाते थे। जिससे किसानों को अपनी उपज का पूरा दाम मिलता था। किसानों की बिक्री के लिए समर्थन मूल्य से कम दाम नहीं मिलना चाहिए। किसानों की उपज समर्थन मूल्य से कम दाम पर उनकी उपज फसल न बिके और समर्थन मूल्य मिले यह कानून लागू होना चाहिए किंतु अब किसानों की उपज कम दामों में बिक रही है। इस मौके पर प्रदुम ठाकुर, जिला महासचिव युवा कांग्रेस रोहित ठाकुर, देवकीनंदन पाल, अंशुल तिवारी कांग्रेसी कार्यकर्ता जुलूस में शामिल है।
Recommended