Farmer Bill 2020: PM Modi के साथ हैं CM Nitish, बोले विरोध करने वाले कर रहे राजनीति | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Amidst opposition from many quarters over the new agriculture bill passed by the Lok Sabha and Rajya Sabha, Bihar Chief Minister Nitish Kumar has called it right and accused the opposition parties of doing politics. After meeting with his party workers on Thursday, Nitish Kumar said that those who are opposing the agriculture bill are spreading confusion about it. CM Natish said that this bill is in favor of farmers and better provisions have been made in it. People of the opposition are only doing politics on this issue.

लोकसभा और राज्यसभा से पारित नये कृषि बिल पर कई हलकों से विरोध के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे सही करार देते हुए विरोधी दलों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं, वे लोग इसके बारे में भ्रम फैला रहे हैं. सीएम नतीश ने कहा कि यह बिल किसानों के के पक्ष में है और इसमें बेहतर प्रवाधान किए गए हैं. विपक्ष के लोग इस मुद्दे पर केवल राजनीति कर रहे हैं.

#FarmerBill2020 #AgricultureBill2020 #NitishKumar,

Recommended