My Haridwar Journey !! मेरी हरिद्वार की यात्रा

  • 4 years ago
Haridwar is an ancient city and important Hindu pilgrimage site in North India's Uttarakhand state, where the River Ganges exits the Himalayan foothills. The largest of several sacred ghats (bathing steps), Har Ki Pauri hosts a nightly Ganga Aarti (river-worshipping ceremony) in which tiny flickering lamps are floated off the steps. Worshipers fill the city during major festivals including the annual Kanwar Mela.
Most significant of the events is the Kumbha Mela, which is celebrated every 12 years in Haridwar. During the Haridwar Kumbh Mela, millions of pilgrims, devotees, and tourists congregate in Haridwar to perform ritualistic bathing on the banks of the river Ganges to wash away their sins to attain Moksha.
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हरिद्वार, उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले का एक पवित्र नगर तथा हिन्दुओं का प्रमुख तीर्थ है। यह नगर निगम बोर्ड से नियंत्रित है। यह बहुत प्राचीन नगरी है। हरिद्वार हिन्दुओं के सात पवित्र स्थलों में से एक है। ३१३९ मीटर की ऊंचाई पर स्थित अपने स्रोत गोमुख (गंगोत्री हिमनद) से २५३ किमी की यात्रा करके गंगा नदी हरिद्वार में मैदानी क्षेत्र में प्रथम प्रवेश करती है, इसलिए हरिद्वार को 'गंगाद्वार' के नाम से भी जाना जाता है; जिसका अर्थ है वह स्थान जहाँ पर गंगाजी मैदानों में प्रवेश करती हैं। हरिद्वार का अर्थ "हरि (ईश्वर) का द्वार" होता है।

पश्चात्कालीन हिंदू धार्मिक कथाओं के अनुसार, हरिद्वार वह स्थान है जहाँ अमृत की कुछ बूँदें भूल से घड़े से गिर गयीं जब धन्वन्तरी उस घड़े को समुद्र मंथन के बाद ले जा रहे थे। ध्यातव्य है कि कुम्भ या महाकुम्भ से सम्बद्ध कथा का उल्लेख किसी पुराण में नहीं है। प्रक्षिप्त रूप में ही इसका उल्लेख होता रहा है। अतः कथा का रूप भी भिन्न-भिन्न रहा है। मान्यता है कि चार स्थानों पर अमृत की बूंदें गिरी थीं। वे स्थान हैं:- उज्जैन, हरिद्वार, नासिक और प्रयाग। इन चारों स्थानों पर बारी-बारी से हर १२वें वर्ष महाकुम्भ का आयोजन होता है। एक स्थान के महाकुम्भ से तीन वर्षों के बाद दूसरे स्थान पर महाकुम्भ का आयोजन होता है। इस प्रकार बारहवें वर्ष में एक चक्र पूरा होकर फिर पहले स्थान पर महाकुम्भ का समय आ जाता है। पूरी दुनिया से करोड़ों तीर्थयात्री, भक्तजन और पर्यटक यहां इस समारोह को मनाने के लिए एकत्रित होते हैं और गंगा नदी के तट पर शास्त्र विधि से स्नान इत्यादि करते हैं।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
'ब्रज के नटखट माखनचोर' चैनल पर वृंन्दावन तथा ब्रजमंडल के सभी दर्शन तथा भजन प्राप्त होंगे, यह चैनल वृन्दावन से प्रसारित है।
#braj#Haridwarnatkhat
ऐसे ही दर्शन पाने तथा भजन श्रवण केलिए कृपया चैनल को Subscribe करें।
जय श्री राधे
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Contact - 8979553306
Facebook - https://www.facebook.com/Braj-ke-Natkhat-Makhanchor-100481585106736/
E-mail - gdas7554@gmail.com
Instagram - https://www.instagram.com/gdas7554/
Twitter - https://twitter.com/GopalDa64319008

Recommended