Agriculture Bill 2020: सड़कों पर किसान तो विपक्ष का 25 September को बंद का ऐलान | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Farmers on the road and leaders in Parliament have been protesting against the three Bills. There has been an uproar from the road to the Parliament. The farmers have intensified their protest against the agriculture bill. Hundreds of farmers have gathered on the streets everywhere and shouting slogans against the government. There itself The opposition has opened a front against the government. Apart from Congress, many organizations have called for a bandh on 25 September.

सड़क पर किसान और संसद में नेता तीन विधेयकों को लेकर विरोध जता रहे है. सड़क से लेकर संसद तक हंगामा मचा है. किसानों ने कृषि बिल के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. सैकड़ों की संख्या में किसान जगह-जगह सड़कों पर इकट्ठा हो गए हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं. विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस के अलावा भी कई संगठनों ने 25 सितंबर को बंद का आह्वाहन किया है.

#AgricultureBill2020 #FarmerBill2020 #oneindiahindi

Recommended