आतिया तालाब का सौंदर्यीकरण एवं आधुनिकीकरण
  • 4 years ago
झाँसी आतिया तालाब का सौंदर्यीकरण एवं आधुनिकीकरण जिसमें भव्य प्रवेश द्वार पब्लिक रेस्टोरेंट, फ्लोटिंग कैफिटेरिया, साइकिल और स्केटिंग ट्रैक, लैंडस्कैपिंग एवं विकसित पार्क, इनफार्मेशन और बोटिंग क्लब, सिक्योरिटी सर्विलेंस सिस्टम, 6 -7 पार्किंग जो कि दोपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों की अलग अलग होगी। फोकल आईलैंड व्यू प्वाइंट, सेल्फी प्वाइंट और झांसी के इतिहास को उकेरति चित्रकारी जिसमें शामिल होगी। इस कार्य के लिए लैंडमार्क विक्ट्रीवन ज्वाइंट वेंचर कंपनी को 9 महीने में पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। कल नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया था और आज कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में पार्किंग एरिया का कार्य प्रारंभ हो गया है। 
Recommended