CM Ashok Gehlot का आदेश, 'तय समय पर हो सभी भर्तियां, नियम आड़े आये तो संशोधन कीजिए' | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Chief Minister Ashok Gehlot held a review meeting with officials of Rajasthan Public Service Commission (RPSC) and Rajasthan State Staff Selection Board (RSSB). This review meeting was conducted through video conference. During this, he said that the recruitment of Rajasthan administrative services, state services and subordinate services should be completed on time according to the calendar. Like the Union Public Service Commission, recruitment advertisements should be released on time, regular examinations and interviews should be done on time so that the recruitments would not be too long.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) और राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ये समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं, राज्य सेवाओं एवं अधीनस्थ सेवाओं की भर्ती कैलेंडर के अनुसार समय से पूरी करे। संघ लोक सेवा आयोग की तरह ही समय पर भर्ती विज्ञापन निकलें, नियमित परीक्षा हो और साक्षात्कार भी समय पर हों ताकि भर्तियां ज्यादा लंबित नहीं रहें।

#Rajasthan #AshokGehlot #RPSC
Recommended