मैंने बेड पर दिशा की डेडबॉडी देखी: चश्मदीद

  • 4 years ago
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान के केस में बड़ा खुलासा हुआ है. दिशा मामले के सबसे बड़े चश्मदीद ने न्यूज नेशन को बताया कि पार्टी वाली रात दिशा सालियान के साथ कुल 4 लोगों ने रेप किया था. बता दें कि 8 जून की रात दिशा ने अपने घर पर पार्टी रखी थी. पार्टी में दिशा के मंगेतर रोहन रॉय समेत कुल 6 लोग मौजूद थे. पार्टी वाली रात दिशा की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी.
#SushantSinghRajput #DishaSalian #ExposeDishaSalianCase 

Recommended