कोरोना से बचाव के लिए ईवीएम से नही मतदान पर्ची से होना चाहिए चुनाव: विधायक शुक्ला
  • 4 years ago
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जहां कई चीजें पूरी तरह बदल चुकी है, वहीं अब मतदान की प्रक्रिया को भी सुरक्षित बनाने की मांग उठ रही है। दरअसल प्रदेश में कुल 28 सीटों पर उपचुनाव होना है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई है। इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा में भी उपचुनाव होना है। इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा अब 4 सौ के आंकड़े को भी पार कर चुका है, ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि ईवीएम मशीन से मतदान के दौरान बटनो को बार बार छूने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए ईवीएम के बजाय मतदान पर्ची के जरिए मतदान करवाए जाने की अपील की जा रही है। इंदौर की विधानसभा 1 से कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने मतदान पर्ची से मतदान करवाए जाने की मांग का समर्थन किया है। शुक्ला का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ईवीएम के बजाय मतदान पर्ची से ही मतदान संपन्न करवाया जाना चाहिए।
Recommended