Unlock-4: जानें किन राज्यों में 21 September से खुल रहे School, कहां रहेंगे बंद? | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In its Unlock 4 guidelines, the ministry of home affairs allowed states to reopen schools from September 21 if the states decide to resume educational activities. Reopening schools from September 21 is not mandatory and several states have decided against it — given the increasing number of Covid-19 cases in the country.

देश में अनलॉक-4 की प्रक्रिया के तहत सोमवार से सशर्त स्कूल खोले जाएंगे. शासन के निर्देश पर सोमवार से 9वीं से 12वीं तक के सरकारी व निजी स्कूलों को खोलने की तैयारी हो रही है। निजी स्कूलों संचालकों का कहना है कि 80% अभिभावक कोरोना के डर से बच्चों को स्कूल भेजने को राजी नहीं हैं। सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के अभिभावकों का भी कहना है कि जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं उसमें बच्चों का सुरक्षित रहना मुश्किल होगा। हालांकि कहां स्कूल खुलेगा कहां नहीं ये फैसला राज्य सरकार करेगी. जिसके तहत कुछ राज्यों ने स्कूल खोलने का फैसला किया, तो ज्यादातर राज्य सरकार अभी भी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है.

#Unlock-4 #SchoolsReopen #OneindiaHindi
Recommended