Harsimrat Kaur ने मंत्री पद से क्यों दिया इस्तीफा, समझिए पूरी सियासत | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
President Ram Nath Kovind on September 18 accepted Shiromani Akali Dal (SAD) leader Harsimrat Kaur Badal’s resignation from PM Narendra Modi's Cabinet over the passing of controversial farm sector reform Bills.She resigned protesting against three ordinances — The Farmers Produce Trade and Commerce (Promotion and Facilitation) Ordinance, 2020; The Farmers (Empowerment and Protection) Agreement; and The Essential Commodities (Amendment) Ordinance, 2020. Initially, it was propagated by the BJP-led National Democratic Alliance (NDA) government.

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गुरुवार को मोदी कैबिनेट से कृषि संबंधी विधेयकों का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया. हरसिमरत ने ऐसे ही मोदी कैबिनेट की कुर्सी नहीं छोड़ी है बल्कि डेढ़ साल बाद पंजाब में होने वाले चुनाव के समीकरण को साधने का दांव चला है. शिरोमणि अकाली दल ने केंद्रीय मंत्री पद त्यागकर गुरुवार को पंजाब के किसानों के बीच अपनी खिसकती जमीन तलाशने की कोशिश की है. अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने हरसिमरत कौर के इस्तीफे को पार्टी द्वारा किसानों के लिए एक बड़े बलिदान के रूप में पेश किया है.

#ThreeAgricultureBills #HarsimratKaur #SAD #OneindiaHindi
Recommended