Shopian Encounter में बड़ा खुलासा, जवानों ने किया AFSPA की शक्तियों का दुरुपयोग | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The army has taken a big decision in the case of an encounter in Shopian, Jammu and Kashmir. The army will run a case against officers and soldiers in the Shopian encounter. In fact, in the month of July, there were constant questions about this army encounter, it was being said that the army targeted other people instead of terrorists. After which the case was inquired. After which the truth is revealed that the army personnel have misused the powers found under AFSA during the operation.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुए एक एनकाउंटर के मामले में सेना ने बड़ा फैसला किया है. शोपियां एनकाउंटर में अधिकारी और जवानों पर सेना केस चलाएगी. दरअसल जुलाई के महीने में सेना के इस एनकाउंटर को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे, कहा जा रहा था कि सेना ने आतंकियों की बजाय अन्य लोगों को निशाना बनाया. जिसके बाद मामले की इंक्वायरी की गई थी. जिसके बाद सच पता चला है कि सेना के जवानों ने ऑपरेशन के दौरान अफ्सा के तहत मिली शक्तियों का दुरुपयोग किया है

#ShopianEncounter #AFSPA #oneindiahindi
Recommended